Menu
blogid : 11986 postid : 32

सरकार के सुविचार

awaaz
awaaz
  • 30 Posts
  • 39 Comments

सरकार की गलत नीतियों पर अंगुली उठाना,
उस को अपना अपमान लगे.
अहिंसा से हक के लिए लड़ती आम जनता पर लाठी चलना,
उस को लोकतंत्र का सम्मान लगे.
सरकार से आम जनता का सवाल पूछना,
उस को अपने प्रति दुर्व्यवहार लगे.
रूपये लेकर सांसदों का प्रश्न करना,
उस को संसद का सत्कार लगे.
सरकार द्धारा भ्रष्टाचार करना,
उस को अपना अधिकार लगे.
भ्रष्टाचार के खिलाफ किसी का लड़ना,
उस को अपनी इज्ज़त पर प्रहार लगे.
सरकार को काला धन रखना,
उस को जीवन आधार लगे.
मंहगाई से दबी आम जनता का रोना,
उस को बेकार लगे.
सरकार को टेक्स मुक्त हजारो का वेतन मिलना,
उस को अपनी ग़रीबी की पहचान लगे,
आम आदमी का प्रति दिन 28 रूपये कमाना,
उस को अमीरी की शान लगे.
सरकार के मंत्री का सरकारी खर्चे पर विदेश घूमना,
उस को देश की आय लगे.
आम जनता का अपनी कमाई से 2 रूपये खर्चना,
उस को अपव्यय लगे.
सरकार को कोई सभा बिना काजू बादाम करना,
उस को अपना अनादर लगे.
भूख से तड़पता हर आम आदमी,
उस को निराधार लगे.
सरकार द्धारा हर मंत्री की सुरक्षा करना,
उस को अपना फर्ज लगे,
देशवासियों की सुरक्षा देखना,
उस को अपना भारी कर्ज लगे.
सरकार को मंत्रियो के बड़े-बड़े घोटाले छुपाना,
उस को अपनी जिम्मेदारी लगे.
आम जनता का घोटालो के खिलाफ बोलना,
उस को बात खारी लगे.
सरकारी भवन में 35 लाख का टोइलेट बनाना,
उस को महत्त्वपूर्ण आवश्यकता लगे,
आम जनता की आम जरुरत पूरा करना,
उस को बेमतलब की बात लगे.

सोचो क्या हम को ऐसी सरकार की जरुरत है,
जो हम को बर्बाद करे.
अगर नहीं तो जागो और उठो,
आओं साथ मिल कर इस सरकार को रोके हम.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply